खाना बनाते समय दहकते कोयले के साथ शरीर पर गिरा चूल्हा, हालत नाजुक


चाईबासा (CHAIBASA) : गुवा थाना क्षेत्र के बिरसानगर के रहने वाली 21 वर्षीय युवती मगदली गुड़िया खाना बनाने के दौरान बुरी तरह जल गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में मगदली गुड़िया की मां ने बताया कि कोयले के चूल्हा पर खाना बना रही थी. खाना बनाते समय चूल्हा उसके शरीर के ऊपर गिर गया. और वह बुरी तरह जल गई. डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता (गुवा ,चाईबासा)
4+