गुमला (GUMLA) : गुमला में फिर नक्सली गतिविधि तेज हो गई है. नौ दिसंबर की रात गुमला के गुरूमगढ़ के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाया गया तीन लैंड माइंस विस्फोट हुआ है. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
नवंबर में उड़ाया था थाना भवन
गुमला जिला के कई इलाकों में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता ने पुलिस प्रशासन की चैन उड़ा दी है. गुमला के चैनपुर के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में माओवादी नक्सली और पुलिस के बीच 9 अक्टूबर को मुठभेड़ हुई थी. इससे पूर्व 26 नवंबर को गुमला में कुरुमगढ़ थाना के नए भवन को माओवादियों ने बम से उड़ा दिया था. लगातार इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है पुलिस लगातार जंगली इलाके में अभियान चला रही है ताकि नक्सली अपनी किसी गलत मनसूबे में कामयाब ना हो सके. हालांकि कल रात हुए मामले को लेकर कोई पदाधिकारी कुछ बोलने से परहेज करता हुआ नजर आ रहे हैं.
4+