शुरू नहीं हुई धान की खरीदारी, औने-पौने दाम पर बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर किसान
.jpeg)
.jpeg)
पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद के किसान बिचौलियों के हाथ सस्ते दामों में धान बेचने को मजबूर हैं. अनुमंडल क्षेत्र के किसान 12 सौ से 17 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर हैं.अबतक धान क्रय केंद्र नही खुलने से किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी है. किसान बिचौलियों के हाथ सस्ते दाम में धान बेचने को मजबूर हैं. किसान ने बताया कि इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई थी. उम्मीद थी कि समय पर उनके धान को खरीद कर लिया जाएगा. मगर हर बार की तरह इस बार भी निराशा हाथ लगी है.
धान क्रय केंद्र जल्द नहीं खोला गया तो भाजपा करेगी आंदोलन
धान क्रय केंद्र खोलने को लेकर भारतीय जनता पार्टी उर्दवार मंडल अध्यक्ष रामराज प्रसाद मेहता ने मुख्यमंत्री के नाम का पत्र अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को दिया है. उन्होंने बताया कि किसानों को धान की अच्छी कीमत की उम्मीद थी. ताकि, अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह कर सकेंगे. किसान इसी उम्मीद पर खेती करते हैं. परंतु, राज्य सरकार के उदासीन रवैया से किसान भारी परेशान और चिंतित है. हुसैनाबाद क्षेत्र में तत्काल धान की खरीदी प्रारंभ नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची डेस्क
4+