लातेहार के इस गांव में जंगली हाथियों का तांडव : खेतों को रौंदा, घर तोड़ा, माल-जाल को पहुंचाया नुकसान


लातेहार (LATEHAR) के हेरहंज थाना क्षेत्र के तासु पंचायत के भडग़ांव गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इससे गांव के कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. साथ ही एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने किसान के खलियान में रखे धान को भी क्षति पहुंचाने के साथ ही एक पशुधन को भी पटक कर मार डाला.
दहशत में ग्रामीण
मामले पर पंचायत के मुखिया अनिल उरांव ने बताया कि फुलकेश यादव, व्यास यादव के फसल और अनाज को भारी क्षति हुई है. साथ ही रवि गंझू की एक गाय को भी हाथियों ने मार दिया है. साथ ही ग्रामीण कमलदेव तुरी के घर को क्षति पहुंचाई है. मुखिया ने बताया कि जंगली हाथियों के झुण्ड के आगमन से ग्रामीण दहशत में परन्तु वन विभाग कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है. हालांकि मुखिया ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की. ज्ञात हो कि बीते तीन माह से प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हो चुके हैं. बता दें कि मंगलवार की रात भी श्रधाबार गांव में हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण महिला के घर को ध्वस्त कर दिया था.
रिपोर्ट : रूपेंद्र कुमार, हेरहंज (लातेहार)
4+