रेप के प्रयास के आरोप के बाद हटाए गए एनेस्थीसिया विभाग के हेड डॉक्टर यूएन वर्मा
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD) के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉक्टर यूएन वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है. बता दें कि यह कार्रवाई जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद की गई है. डॉक्टर यूएन वर्मा ने छात्रा के आरोप के बाद जो सफाई दी थी, उसे समित्ति ने बिलकुल सही नहीं पाया है.
स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की तैयारी
उन्हें पद से हटाने के बाद स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा करने की तैयारी चल रही है. डॉक्टर वर्मा की जगह डॉक्टर सीडी राम को प्रभार दिया गया है. अभी जांच जारी है, प्रारंभिक रिपोर्ट पर ही यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि डॉक्टर यूएन वर्मा पर एनेस्थीसिया टेक्नीशियन का कोर्स कर रही एक छात्रा ने लिखित आरोप लगाया था कि डॉक्टर यूएन वर्मा, उसे अपने निजी क्लीनिक में काम करने के लिए बुलाए और उसके साथ अश्लील हरकत की.
छात्र ने की थी लिखित शिकायत
लिखित शिकायत उसने अधीक्षक से की, तब जाकर यह मामला तूल पकड़ा. छात्र का आरोप था कि बदले की भावना से उसे एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही है. डॉक्टर यूएन वर्मा ने सफाई दी थी कि 75% उपस्थिति नहीं होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है जबकि जांच समिति ने पाया है कि छात्रा की उपस्थिति 75% थी फिर भी उसे सेंटप नहीं किया गया. अब छात्रा को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है और डॉक्टर यूएन वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है. अब छात्रा ने जो अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है ,उसकी जांच कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी करेगी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
4+