गुमला (GUMLA) जिला के कई ब्लॉक में इन दिनों दर्जनों परिवार मुर्गी पालन से जुड़कर अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत कर रहे हैं. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण करवाने के साथ ही सारी सुविधा उपलब्ध करवाकर योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिला के रायडीह गुमला बसिया पालकोट घाघरा और बिशुनपुर ब्लॉक के कई इलाके में लोगों को मुर्गी पालन से जोड़ा जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को मुर्गी पालन में बरती जाने वाली सावधानी की भी जानकारी दी जा रही है.
ग्रामीणों को लाभ
वहीं मुर्गी पालन से जुड़ने वाले ग्रामीण महिलाओं में भी खुशी का माहौल है. उनका मानना है कि मुर्गी पालन से जुड़ने के बाद उन्हें रोजगार का बेहतर विकल्प मिला है. वहीं ग्रमीण क्षेत्र सामाजिक कार्यकर्ता सकलु कुमार की माने तो ग्रामीणों को पूरा लाभ मिले इसको लेकर पूरी कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+