मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे साहिबगंज का दौरा, जनता को देंगे कई सौगात


साहिबगंज (SAHIBGANJ): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को साहिबगंज दौरे पर बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगे. इस दौरान सीएम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. भोगनाडीह स्थित सिद्धो कान्हू स्टेडियम में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र और प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
बनाया जा रहा है भव्य पंडाल
जिला प्रशासन की ओर से सिद्धो कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेडियम की दीवारों का रंग रोगन कर आकर्षक बनाने के साथ-साथ सिद्धो कान्हू पार्क की साफ-सफाई की जा रही है. तैयारी में कोई कमी न रह जाए, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
शहीद के परिजनों को करेंगे सम्मानित
बता दें कि मुख्यमंत्री सबसे पहले भोगनाडीह स्थित शहीद सिद्धो कान्हू के परिजनों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद सिद्धो कान्हू, चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. उप-विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल की निगरानी खुद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जन समस्याओं को भी सुनेंगे.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह,रांची डेस्क
4+