पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ भीमराव अंबेडकर


धनबाद (DHANBAD) आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर नेशनल फेडरेशन ऑफ अंबेडकर मिशन के द्वारा धनबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रविदास समाज संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ.
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से अंबेडकर चौक तक रैली निकाली गई और अंबेडकर चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. लोग श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ,संघर्ष समिति के संस्थापक दिलीप राम सहित ढेरों लोग एवं प्रबुद्ध जन मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने गरीबों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और उन्हीं की देन है कि हमारे देश का संविधान बना. आज हम सभी को अपनी बातें रखने की आजादी मिली हुई है.
4+