जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाता एक अपराधी धराया. उसके पास से हथियार भी मिले. प्रेसवार्ता कर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने सोमवार को ये जानकारी दी.
जुस्को form mall के पास अपराध की योजना बना रहे और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक म़े जुटे अपराधियों की धरपकड़ के लिए बिष्टुपुर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक अपराधी 22 वर्षीय विपुल कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक पिस्टल, 4कारतूस और 1रेडमी नोट 10एस मोबाईल बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान अन्य 4-5अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी विपुल कर्मकार आदित्यपुर के राममढ़ैया बस्ती का रहनेवाला है जिसका आपराधिक इतिहास रहा है.
4+