जुगसलाई में हुई लूट के आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने की मांग


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सचिव सह जुगसलाई के व्यवसाई सांवरलाल शर्मा के कर्मचारी से हुई लूट की घटना को लेकर सिंहभूम चैंबर of commerce ने नाराज़गी जताते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने शहर में गिरती विधि व्यवस्था, रोज हो रही दुकानों में चोरी, लूटपाट की घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से इस मामले के उद्भेदन और कैश रिकवरी की मांग की है.
अविलंब कार्रवाई की मांग
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका इस वक्त शहर के बाहर हैं. बीते रात जुगसलाई में व्यवसाई के प्रतिष्ठान में लूट की घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने एस एस पी और सिटी एसपी से बात करके अविलंब कार्रवाई की मांग की. दोनों वरीय अधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को आश्वस्त किया है कि इस मामले में पुलिस कोई कसर नही छोड़ेगी. बाते दें कि रविवार की शाम जुगसलाई में व्यवसाई सह सिंहभूम चैंबर of commerce के सचिव सावरलाल शर्मा के प्रतिष्ठान से अपराधियों ने 9.83लाख की लूट कर ली. घटना के संबंध में कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि वे शाम को प्रतिष्ठान में बैठे थे इसी बीच दो अपराधी आए और शटर गिराकर पिस्टल का भय दिखाकर अलमारी खुलवाई जिसके बाद 9.83लाख लूटकर ले गए. इस दौरान विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की. इस संबंध में बजरंग लाल शर्मा ने अपने मालिक सावरलाल शर्मा को सूचित किया जिसके बाद वे आए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस संबंध में सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. सावरलाल शर्मा की आदित्यपुर में कमसा स्टील इंडस्ट्रीज़ है और प्रतिष्ठान जुगसलाई में है. घटना की सूचना मिलने पर सिंहभूम चैंबर of commerce के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और पूर्व महासचिव भरत वसानी पहुंचे थे और गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई थी. वहीं शहर से बाहर होने की वजह से अध्यक्ष विजय आनंद मूनका नहीं पहुंच पाए, लेकिन फोन से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+