दुमका पहुंचे बिहार के मंत्री, जनता के सुख-समृद्धि के लिए फौजदारी दरबार में जोड़े हाथ


जरमुंडी/दुमका (JARMUNDI/DUMKA) -झारखंड के लोक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने सपरिवार नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया. इसके बाद पूरे परिवार ने बाबा की वैदिक आरती भी की.
बाबा से लगाई अर्जी
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हो रहे हैं, जिसको लेकर अच्छे प्रत्याशी जीते और हमारे विधानसभा का विकास हो इसको लेकर बाबा से अर्जी लगाई. साथ ही बिहार की जनता के लिए भी सुख शांति की कामना की. पूजा अर्चना के बाद मंत्री बासुकीनाथ से बंगाल के तारापीठ के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका (जरमुंडी)
4+