गुमला (GUMLA) जिला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब के निर्देश के बाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गहनता से वाहनों की जांच की जा रही है. इसके पीछे का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधि पर लगाम कसना बताया जा रहा है. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किया गया है, जिसके बाद से ही सक्रिय रूप से थाना प्रभारियों द्वारा उस तरफ काम किया जा रहा है. इसके लिए सभी थानों के क्षेत्र में वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.
लोगों द्वारा प्रशासनिक पहल की सराहना
जिला की इस प्रशासनिक पहल की लोगों ने भी काफी सराहना की. लोगों का कहना है कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की अच्छी पहल है. स्थानीय युवती सोनम गुप्ता की माने तो निश्चित रूप से इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा. वहीं एक स्कूल की प्रिंसिपल साजिया खातून की माने तो पुलिस निश्चित रूप से वाहनों की जांच कर बड़ा काम कर रही है, लेकिन उसके साथ ही उन्होंने पुलिस से मांग की है कि कम उम्र के लोगों के वाहन चलाने पर भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके कारण लगातार सड़क दुर्घटना होती है. साथ ही उन्होंने लोगों से शराब का सेवन और नशा कर वाहन चलाने पर भी करवाई की मांग की है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+