धनबाद (DHANBAD) - धनबाद का रंगाटांड़ यानी शहर का जाम प्वाइंट. इसी नया बाजार को अंडरपास से जोड़ा जाएगा. सोमवार को तड़के सुबह तीन बजे वहां से गुजर रहे एक टेलर ने रंगाटांड चौक पर खड़े तीन ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही वासेपुर करीमगंज के निवासी टेंपो चालक छोटू की मौत हो गई. घटना के बाद टेंपो चालकों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को संभाला. टेलर महाराष्ट्र नंबर का बताया गया है।पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+