धनबाद (DHANBAD) - झरिया बस्ताकोला बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 9 में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आमने सामने हैं. जीटीएस ट्रांसपोर्टिंग 19 दिनों से बंद रहने के कारण रविवार की देर शाम सिंह मेंशन समर्थक और रघुकुल समर्थक आपस में भिड़ गए. बता दें कि सिंह मेंशन समर्थक ट्रांसपोर्टिंग शुरू के लिए चांदमारी कोल डंप पहुंच गए, जहां धरना पर बैठे रघुकुल समर्थक गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगे. इसी बीच दोनों गुटों में पत्थर बाजी और हिंसक झड़प हो गई. पहले से तैनात सीआईएसएफ जवानों ने भीड़ को तितर-बितर किया. इसकी सूचना प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई तो धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा.
प्रशासन पर भड़के लोग
प्रशासन के पहुंचने की खबर से पहले ही सिंह मेंशन समर्थक उक्त स्थल से निकल गए. धनबाद एसडीएम पहुंचने के बाद झरिया इंस्पेक्टर, धनसार थाना प्रभारी, बैंक मोड थाना प्रभारी, डीएसपी मुख्यालय अरविंद सिंह, सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. वहीं धरना में बैठे लोग जिला प्रशासन पर भड़क गए और नारेबाजी करते हुए कहा कि सिंह मेंशन के लोग घुस कर जबरन हाईवा गाड़ी लोड करा रहे थे जिसे हम लोगों ने रोका. हम लोगों के साथ सिंह मेंशन समर्थको ने मारपीट की. इधर प्रशासन की टीम ने कड़ा रुख अख़्तियार करते हुए कहा जिन लोगों द्वारा मारपीट की गई, इसकी लिखित जानकारी हमें दीजिए. हम कार्रवाई करेंगे और आप लोग धरना खत्म कीजिए.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
रघुकुल समर्थक ने कहा कि हम लोगों की मांग जब तक पूरी नहीं की जाती, तब तक धरना नहीं खत्म होगा. आप को बता दें कि बस्ताकोला में एटी देव प्रभा विगत कई महीनों से आउटसोर्सिंग कार्य कर रही हैं. उक्त जमीन चांदमारी बस्ती के कुछ लोगों की बतायी जाती है. उक्त जमीन के बदले जब तक मुआवजा और रोजगार बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जाता है, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भाजपा नेत्री सह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्म पत्नी रागिनी सिंह ने बस्ताकोला जीएम से वार्ता की थी. रविवार से ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराने पर सहमति बनी थी. इसके बाद परियोजना में खड़ी दो खाली और दो लोड हाइवा को बाहर निकलवाया गया था. सिंह मेंशन को लोगों ने आरोप लगाया कि सिंह नगर में खड़ी दो खाली हाइवा को रघुकुल समर्थकों द्वारा फूंकने की घटना को अंजाम दी गई. उसके बाद दोनों घराने में तनाव बढ़ गया. सबको मालूम है कि सिंह मेंशन और रघुकुल परिवार में अदावत पहले से चली आ रही है. वर्चस्व के लिए पहले रोजगार की मांग की जा रही थी. अब जमीन के मुआवजे की मांग हो रही है. वहीं पिछले 19 दिनों से ट्रांसपोर्टिंग बंद है. इधर इन दोनों परिवारों के टकराव से ख़ूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गई है. दूसरी ओर प्रशासन भी हलकान है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+