दरभंगा (DARBHANGA) – दिल्ली मोड़ के पास एक ट्रक लुटेरा ने ट्रक को लूटा और फरार हो गया. ट्रक ड्राइवर ने तत्काल मब्बी ओपी को सूचना दी. सूचना पाकर प्रभारी ने सभी थाने को सूचना दी. छानबीन के बाद उक्त लूटी हुई ट्रक को फॉर्च्यूनर तेल सहित अहियापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.
डीसीएम ट्रक नंबर यूपी 37t 8301 को टेक्निकल सेल और गुप्त पिक्चर के सहयोग से बाजार समिति के नजदीक एनएच 57 से बरामद किया गया. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 05 6919 से लूटे गए 6 कार्टून और 45 कुल 105 फॉर्च्यूनर तेल बरामद किए गए. इसके बाद दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि दोनों ही आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
4+