सरायकेला के बाना व टांगरानी गांव में डायरिया का प्रकोप, एक व्यक्ति की मौत, कई मरीज अस्पताल में भर्ती


सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत क्षेत्र के बाना एवं टाँगरानी गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप फैला है। इन दोनों गांव से कुछ दिनों के भीतर करीब 30 मरीज अस्पताल पहुँच चुके हैं।
अब यह डायरिया जानलेवा रूपी अख्तियार कर रहा है। डायरिया के प्रकोप के बीच आज अहले सुबह लगभग 2:30 बजे बाना गांव के 60 वार्षिय बुजुर्ग भक्तु महतो की डायरिया से मौत हो गई। जबकि एक डायरिया मरीज की हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में कुल 7 डायरिया से पीड़ित मरीज इलाजरत है। राजनगर प्रखंड क्षेत्र में कुछ महीनों के भीतर दूसरी बार डायरिया फैलने की बात सामने आने पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि डायरिया जैसी बीमारी से आज के समय में मरना कहीं ना कहीं है यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य सेवा हमारे ग्रामीण क्षेत्रों काफी कमजोर है।वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम को डायरिया फैलने वाले गांव का दौरा करना चाहिए तथा यहां बार-बार डायरिया फैलने के कारणों की पड़ताल करनी चाहिए तथा इसके निदान का उपाय ढूंढना चाहिए।
अभी राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 डायरिया के मरीज इलाजरत है।जो इस प्रकार से है।
1)सुभाष महतो (7 वर्षीय बालक) टंगरानी गांव से
2) शिखा महतो (40वर्षीय महिला) बाना गांव से
3)गुरुवा तांती (55 वर्षीय पुरूष)चावराडीह गांवसे
4)जसकान मुर्मु (30 वर्षीय युवक)
5)लखी महतो (34 वर्षीय पुरुष) बाना गांव से
6) विंदु महतो (55 वर्षीय महिला) बाना गांव से
7)सुरु मणि महतो (25 वर्षीय महिला)
जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार इन गांव में सभी की स्वास्थ्य पर नजर रखी है। साथ ही इलाजरत मरीजों का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इलाजरत मरीजो की हालत स्थिर बताई जा रही है।
4+