लॉ कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में छात्रों के सुविधा बढ़ाने पर चर्चा


धनबाद ( DHANBAD) - लॉ कॉलेज में शासी निकाय की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक राज सिन्हा ने किया. कॉलेज का विकास कैसे हो ,इस मसले पर विस्तृत से चर्चा हुई , कॉलेज में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने , कॉलेज को यूजीसी से मान्यता दिलाने के लिए पहल करने पर निर्णय लिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कॉलेज की बेहतरी के लिए जो भी प्रयास किये जा सकते है ,उन सभी विषयों पर चर्चा हुई. कॉलेज नियमित करने , स्टूडेंट्स को अच्छी सुविधा मिले, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि विषय को लेकर विचार विमर्श किया गया.
4+