धनबाद (Dhanbad) - आपके अधिकार,आपकी सरकार ...आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर प्रखंड के कुलबेड़ा पंचायत में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया. लेकिन इस शिविर में पूर्व की भांति जिला स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी भले न रही हो लेकिन बीडीओ -सीओ ने अपनी उपस्थिति में सैकड़ों फरियादियों से आवेदन लिया और उसका निबटारा कराने का आश्वासन दिया.आप को बता दें कि "सरकार आपके द्वार "कार्यक्रम शिविर के दौरान हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. शिविर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. केंद्र पर लगे स्वास्थ शिविर में करोना जांच एवं वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी जारी रही.
केंद्र में आए लाभुकों ने अधिकांश पीएम आवास योजना,राशनकार्ड, विधवा-वृद्धा अवस्था, पेंशन,जाति-आवासीय प्रमाण,जमीन म्यूटेशन, दाखिल-खारिज शौचालय से जुड़ी समस्या के निदान के लिए उन्होंने अपनी पीड़ा आवेदन के जरिए अधिकारियों को बताया.सबसे ज्यादा पीड़ा कुलबेड़ा पंचायत की 70 वर्षीय विधवा लुमिया देवी की थी जो पीएम आवास पाने के लिए मुखिया से लेकर प्रखंड के बीडीओ कार्यालय तक चक्कर लगा चूंकि है. वही एक बिटियाँ अपने लकवा ग्रस्त पिता के इलाज़ व पेंशन के लिये अधिकारियों से गुहार लगाती नज़र आई ...द न्यूज़ पोस्ट ब्यूरो हेड अभिषेक कुमार सिंह से बातचीत करते हुए शिविर में आई लुमिया और नमिता फफक फफक कर रो पड़ी और अपना दर्द कैमरे के सामने बताया वहीं शिविर में मौजूद कुलबेड़ा पंचायत की मुखिया मधु सिंह ,गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख गौतम मंडल और बीडीओ संतोष कुमार और सीओ रामजी वर्मा का क्या जवाब है आप भी देखिए.
4+