सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने दी विदाई


सरायकेला(SARAIKELA): दुगनी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सेवानिवृत्त हुए पुलिस पदाधिकारी कर्मी पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद प्रसाद, रमेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, महिला पुलिस अवर निरीक्षक कनकलता और पदमा लागुरी को विदाई दी गई. इस अवसर पर एसपी आनंद प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल संजय कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला मनोहर कुमार, पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए. सेवानिवृत्त हुए पुलिस पदाधिकारी को एसपी द्वारा फूलों का गुलदस्ता, छाता और धार्मिक ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
4+