धनबाद (DHANBAD) झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित मातृ सदन में शुक्रवार की रात महिला व उसके बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा. मौत से नाराज़ परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कियाण. एक बेड तोड़ दिया. अस्प्ताल के इंचार्ज से नोकझोंक की. इससे वहां अफरातफरी व भगदड़ मच गई. चिकित्सक व अन्य कर्मी फ़रार हो गए.
हस्ताक्षर कराने का आरोप
सूचना पा कर झरिया पुलिस पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि कुसुंडा हाजरा बस्ती की रहने वाली सोनम खातून को 01दिसंबर के मध्य रात्रि में मातृ सदन हॉस्पिटल में डिलीवरी हेतु भर्ती कराया गया था. लेकिन शुक्रवार की शाम 4 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका के पति सोनू अंसारी ने बताया कि मेरी पत्नी सोनम एकदम स्वस्थ थी. साथ ही उसके पेट मे पल रहा बच्चा भी स्वस्थ था. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से पहले मेरा बच्चा मरा. फिर पत्नी की भी मौत हो गई. शाम में अस्पताल के कर्मियों ने एक कागज़ पर हस्ताक्षर के लिए दबाव भी बनाया था. कहा कि धनबाद रेफ़र करना है. वहीं डॉ मकसूद का कहना है कि रक्त में महज 6 ग्राम हिमोग्लोबिन रहने के कारण डिलीवरी नहीं करायी गई. वहीं एएसआई विक्रम ओरांव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के बाद ही आगे की करवाई की जा सकेगी.
4+