सोन नदी के बीचोबीच होगी भव्य आरती, जानिए शाहाबाद महोत्सव में और क्या होगा खास


पलामू (PALAMU) : सोन नदी के बीचों-बीच रावण द्वारा स्थापित दशशिशानाथ महादेव पर शाहाबाद महोत्सव प्रारंभ करने के पूर्व तीन दिसंबर को सोन आरती का भव्य आयोजन होगा. महोत्सव को लेकर बिहार के नौहट्टा थाना के बांदू गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए है. कार्यक्रम का आयोजन दशशिशानाथ महादेव के समक्ष सोन आरती के बाद चार और पांच दिसंबर को रोहतास किला स्थित रोहितेशवर धाम में किया जाएगा. इस संबंध में राकेश पांडेय ने बताया कि दशशिशानाथ महादेव पर रोहतास जिला सहित शाहाबाद क्षेत्र के अधिकारियों को पहुंचने के लिए नाव की व्यवस्था के साथ-साथ उनके स्वागत के लिए बांदु गांव के सैकड़ों युवा और प्रबुद्ध लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि आरती के बाद अतिथियों का स्वागत भव्य तरीके से ग्रामवासियों की उपस्थिति में की जाएगी. रावण द्वारा स्थापित शिवलिंग जो दशशिशानाथ महादेव के नाम से कई राज्यों में विख्यात हैं जिसे पर्यटक स्थल बनाने की भी पहल तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पुरातात्विक विभाग द्वारा घोषित कबरा कला के अलावा रोहतास गढ़ स्थित रोहितेशवर धाम, महादेव खो सहित दशशिशानाथ से लगभग चार किमी दूर विश्वामित्र मुनी का आश्रम विराजमान है. जिसे कई पुरातात्विक विद्यो ने इसकी रिपोर्ट विश्व स्तर पर जारी की है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन (पलामू)
4+