लोहरदगा (LOHARDAGA) : जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए लोहरदगा पुलिस ने अब उनकी ही चाल चलने का निर्णय लिया है. लोहरदगा पुलिस ने अब पोस्टर वार शुरू कर दिया है.
जानकारी गुप्त रखने की बात
अब तक पोस्टर साट कर लोगों के बीच खौफ फैलाने वाले भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ एसपी अभियान दीपक पांडे ने अति उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में उनके ही तरीके से मात देने की कोशिश शुरू कर रहे हैं. कभी पोस्टर साट कर लेवी की मांग करने तो कभी किसी की हत्या का फरमान सुनाने वाले भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान सशक्त रूप से शुरू हुआ है. इसके तहत पुलिस ने नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड में अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध पोस्टर साटने और पंपलेट बांटने का काम शुरू किया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों गुमला जिले में भाकपा माओवादी द्वारा बन रहे नवनिर्माण थाना भवन को विस्फोट लगाकर उड़ा दिया गया था, जिसके बाद से लोहरदगा पुलिस भी अलर्ट मूड में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान तेज हो गई है, वहीं अब ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पोस्टर अभियान भी शुरू कर दिया गया है. पोस्टर में इनामी नक्सली संगठन और नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गई है और इनाम की राशि भी बताई गई है, साथ जानकारी देने वाले लोगों की जानकारी गोपनीय रखने की बात कही गई है.
खून से सने हैं ये हाथ न दो तुम इन खूनियों का साथ
नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने के लिए लोहरदगा पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है. इसके तहत गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंच कर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एसपी प्रियंका मीणा और एसपी अभियान दीपक पांडे की अगुवाई में लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. लोहरदगा पुलिस के निर्देशों पर खून से सने हैं ये हाथ न दो तुम इन खूनियों का साथ शीर्षक के साथ पोस्टर अभियान चलाया है. अभियान एसपी दीपक पांडे ने ग्रामीणों से कहा है कि अब समय आ गया है कि हम इनका विरोध करें. आईए हम मिलकर नक्सलियों का बहिष्कार करें, एक सुंदर और संपन्न झारखंड बनाएं साथ ही जो बहुमूल्य जानकारी आपके पास नक्सलियों की आती है वो जल्द हमेa दे ताकि हम नक्सलियों की गिरफ्तारी कर सके. पुलिस के इस अभियान का लोगों पर काफी प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+