अंतरराष्ट्रीय मंच पर पलामू संसद ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कश्मीर के मसले पर यूं चटाई धूल


पलामू (PALAMU): अंतर-संसदीय संघ के 143वें अधिवेशन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाया गया. इस पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के द्वारा उन्हें करारा जवाब दिया गया. स्पेन की राजधानी मेड्रिड में आयोजित अंतर-संसदीय संघ के 143वें अधिवेशन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाया गया . विष्णु दयाल राम ने बताया कि अधिवेशन में पाकिस्तान राष्ट्रीय असेंबली के स्पीकर असद कैसर के द्वारा कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ निराधार और बेतुकी टिप्पणियां की गई और जम्मू कश्मीर के संबंध में दुष्प्रचार फैलाया. अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पलामू सांसद विष्णु दयाल ने अपने सम्बोधन में सभी मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. इसके अलावा बच्चों के यौन शोषण और उत्पीड़न के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारत की ओर से कुछ संशोधन पेश किए गए, जिन्हें स्पीकर द्वारा स्वीकार कर लिया गया. इस अधिवेशन में अफ्रीका समूह ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में समानता को लेकर वैश्विक संसदीय समर्थन जुटाने के लिए एक आपात प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल 26 नवंबर 2021 से 1 दिसंबर 2021 तक स्पेन की यात्रा पर है. इस अधिवेशन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सांसद भर्तृहरि महताब, विष्णु दयाल राम, डॉ संजय जायसवाल, डॉ संबित पात्रा, पूनमबेन मदाम और दीया कुमारी शामिल हैं.
रिपोर्ट :समीर हुसैन (पलामू )
4+