छूट गई ट्रेन तो यात्रियों ने काटा बवाल, फिर आरपीएफ ने ये किया


पलामू (PALAMU) : डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने हंगामा किया. इसके कारण रेल परिचालन एक घंटे तक बाधित रहा. हंगामा कर रहे लोगों ने स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार भी किया. हंगामा कर रहे लोगों को आरपीएफ और स्थानीय थाना की पुलिस ने काफी समझा-बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो पाया. यात्री राजधानी ट्रेन पकड़ने डालटनगंज स्टेशन पर आए थे, मगर ट्रेन का समय बदल जाने के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट गई. इस पर यात्री बवाल करने लगे और ट्रेन वापस बुलाने कि मांग करने लगे. यात्रियों का कहना था कि उन्हें समय परिवर्तन की जानकारी नहीं थी. इस मामले में आरपीएफ ने बताया कि रविवार कि रात राजधानी ट्रेन जाने के बाद कुछ यात्रियों के द्वारा हंगामा किया गया. इस घटना में आरपीएफ ने चार यात्रियों को गिरफ्तार कर न्यायलाय मे पेश किया और वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची डेस्क
4+