अपनी फरियाद लेकर ऑटो चालक पहुंचे डीसी ऑफिस, कहा मांगे पूरी करो, नहीं तो करेंगे हड़ताल


धनबाद (DHANBAD) की ट्रैफिक समस्या को ठीक करने की जितनी भी कोशिशें होती है, कुछ न कुछ पेंच फंस ही जाता है. ऑटो चालकों की माने तो प्रशासन उनके साथ न्याय नहीं कर रहा है. अपनी शिकायत लेकर ऑटो चालक संघ धनबाद के उपायुक्त से मिला और अपनी परेशानियों को विस्तार से रखा. इधर संघ के प्रतिनिधि उपायुक्त से अपनी बातें कर रहे थे और बाहर में संघ के प्रतिनिधियों ने मीडिया से कहा कि रूट चार्ट और स्कैनर लोगों की व्यवस्था कारगर नहीं है. अधिकारी ईमानदारी नहीं बरत रहे हैं.
2650 में केवल 650 ऑटो चालकों को ही मिला है रुट स्कैनर
उन लोगों ने 2650 ऑटो चालकों का लिस्ट जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराया था, लेकिन अभी तक केवल 650 ऑटो चालकों को ही रूट कोड मिला है. वहीं इधर हर एक चौक चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी गई है. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है. उनकी मांग है कि जितने ऑटो की सूची दी गई है, उतने की जांच पड़ताल कर उन्हें स्कैनर लोगों दिया जाए. अगर नहीं तो इस व्यवस्था को वापस लिया जाए. ऑटो चालक संघ का यह भी कहना है कि जिन ऑटो का पेपर सही नहीं है, उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें. उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन रूट निर्धारित कर रूट लोगों नहीं दिया जाना और उसके बाद चेकिंग के नाम पर ऑटो चालकों को परेशान करना, यह कहां तक न्याय संगत है. ऑटो चालकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सही ढंग से कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह
4+