गिरिडीह (GIRIDIH) - पिपराटांड़ कॉलोनी में रविवार रात एक घर में चोरों ने हाथ साफ किए. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार का है. चोरों ने घर में अलमारी और बक्से को तोड़ दिया है और कीमती सामान लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए.
ताले को तोड़ घर में दाखिल चोर
जानकारी के अनुसार घर बंद कर घर मालिक महेंद्र प्रसाद सेठ और बीरेंद्र प्रसाद सेठ अपनी बेटी की शादी सम्पन्न करवाने के लिए रविवार सुबह बिहार के गया जिले में गए हुए थे. इसी बीच रविवार देर रात घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने जब सुबह घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना स्थानीय मुखिया एवम निमियाघाट पुलिस को दी. वहीं निमियाघाट पुलिस स्थानीय लोगों के साथ इस घर में प्रवेश कर छानबीन शुरू की तो देखा गया कि घर के अंदर सभी कमरे में रखे अलमीरे और बक्से तोड़ दिए गए हैं.कपड़े सहित अन्य समान बिखरे पड़े हैं.
लाखों की चोरी की आशंका
फिलहाल पुलिस द्वारा घर मालिक के वापस आने का इंतजार किया जा रहा है. घर मालिक द्वारा ही बताया जाएगा कि वास्तव में इस चोरी की घटना में कितने की चोरी हुई होगी, परंतु घटना से यह कयास लगाया जा रहा है कि चोरों लाखों के माल उड़ाए हैं. बता दें कि मालिक का एक पुत्र दरोगा है, जो फिलहाल देवघर पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. वहीं लोगों का कहना है कि जब पुलिस अधिकारी का ही घर सुरक्षित नहीं है तो आम पब्लिक का घर कैसे सुरक्षित हो पाएगा.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+