अधिनियम के तहत चल रही योजनाओं को लेकर प्रशासन सहज, आखरी ग्रामीण तक योजना पहुंचाने का प्रयास


देवघर (DEOGHAR) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चल रही योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले को सही रुप से मिल सके इसके लिए झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी जिला वार समीक्षा कर रहे हैं. देवघर परिसदन में आयोग से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है. जिसमें प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं होने का सख्त निर्देश दिया गया है. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि लाभुकों को अपने अधिकार की जानकारी हो इसके लिए गांव से लेकर शहर तक विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत मिल रही लाभ में अगर किसी तरह की शिकायत है तो लाभुक या आम नागरिक प्रमाण के साथ आयोग के पास शुकायत दर्ज करवा सकते है.
शिकायत दर्ज के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
आम लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सके इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर (9142622194) जारी किया गया है. इसमें लोग योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिस पर आयोग द्वारा त्वरित जांच कराई जाएगी. झारखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जल्द ही टोल फ्री नंबर और वेबसाईट जारी किया जाएगा. मौके पर अधिकारियों ने आम लोगों से प्रमाण के साथ शिकायत करने की अपील भी की है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+