गोड्डा में बाइक से ले जा रहे थे बोरी भर अंग्रेजी शराब, फिर ऐसे जब्त हुआ माल
.jpeg)
.jpeg)
गोड्डा (GODDA) - जिला मुख्यालय के रौतारा चौक पर बाइक और कार में टक्कर हो गई. घटना के बाद जानकारी मिली की दुर्घटना ग्रस्त बाइक पर ही अंग्रेजी शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. बाइक सवार शराब एक बोरे में बंद कर ले जा रहे थे. मौके पर शराब छोड़ बाईक लेकर तस्कर फरार हो गया. इसके बाद रौतारा TOP पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर लिया गया. साथ ही उत्पाद विभाग को मामले की सूचना दी गई. बता दें कि पुलिस ने 50 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है.
4+