झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित


पलामू (PALAMU): झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य राकेश पासवान को केन्द्रीय कमिटी ने सभी पद से पद मुक्त कर दिया, पार्टी की सदस्यता से छः वर्षों तक के लिए निष्काषित कर दिया गया है. अनुशासनहीनता के कारण उन्हें सभी पद से पद मुक्त कर छह वर्षों तक के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. पत्र मे बताया गया है कि लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी. बताया गया है कि जिला समिति के कार्यकर्मों से उनके द्वारा दूरी बनाई जा रही थी. वहीं अखबारों में अपने स्वार्थ के लिए अनर्गल बयान दे रहे हैं. इन सब को देख कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने शनिवार को एक आदेश पत्र जारी कर राकेश पासवान को सभी पद से पदमुक्त कर दिया और पार्टी से छह वर्षों तक के लिए निष्काषित कर दिया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, पलामू
4+