विदेश भेजने के नाम पर ठगी, पासपोर्ट और लाखों रुपए ले कर धोखेबाज़ फरार


औरंगाबाद (AURANGABAD) के दाउदनगर से बड़ी खबर सामने आई है. इसमें तीन दर्जन से ज्यादा युवक का पासपोर्ट लेकर महाराष्ट्र और यूपी का रहने वाले जलसाज फरार हो गए. घटना के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर दाउदनगर के युवा में खौफ है. युवकों ने दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि ज्यादा तर युवक मुस्लिम समुदाय से हैं.
लाखों रुपए की ठगी
बता दें कि इन दिनों औरंगाबाद के दाउदनगर में कई युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उनका पास्पोर्ट और लाखों रुपए की ठगी की गई है. तीन दर्जन युवक शिकायत करने दाउदनगर थाना पहुंचे और संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन थाना में जमा किया. युवकों का कहना था कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है. उनके पासपोर्ट और पैसा लेकर ठग फरार हो गया. मामले की जानकारी देते हुए युवकों ने बताया कि भखरुआं मोड़ के लाल मार्केट में गोल्डन एचआरसी ऑफिस खोला गया था. जिसका संचालक मुंबई के कोलाबा निवासी शेख अब्दुल्लाह, कुर्ला के सबीर हसन अंसारी और फैजाबाद मिल कर कर रहे थे.
प्राथमिकी दर्ज
उत्तर प्रदेश के मोईन शेख को युवक ने आरोपी बनाया है. युवकों का कहना है कि विदेश ले जाने के लिए पासपोर्ट और प्रति व्यक्ति 25-25 हजार रुपए की मांग की गई थी. इन्हीं तीनों लोगों को युवकों ने पासपोर्ट और पैसा दिया था. उसके बाद टालमटोल करते रहे और डेट पर डेट देते रहे तथा अब ऑफिस बंद कर सभी भाग गए हैं. सभी युवकों ने दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है.
4+