गिरिडीह(GIRIDIH): पुलिस ने बीते 23 नवंबर को बगोदर थाना क्षेत्र के गाडा के पास से अपहृत युवक शमशेर आलम को बगोदर विष्णुगढ़ के जंगली इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है. इस बात की जानकारी बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने रविवार शाम गिरिडीह में प्रेस वार्ता के दौरान दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना की सूचना और अपहृत युवक के पिता के द्वारा मामला दर्ज करने के बाद बगोदर पुलिस ने गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अनुसंधान और छापेमारी शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि इस घटना को एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरि उर्फ उमेश दास के गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है.
इसी क्रम में छापेमारी टीम के द्वारा हजारीबाग, बोकारो और राज्य से बाहर बिहार तथा बगोदर जंगली इलाके के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी तथा सर्च अभियान चलाया गया. इसी क्रम में कांड तथा संगठन से जुड़े तीन अपराधियों को बगोदर के जंगल और अन्य जगहों से गिरफ्तारी की गई. सर्च अभियान के क्रम में मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर बगोदर-विष्णुगढ़ के जंगल से इस कांड के अपहृत शमशेर आलम को सकुशल बरामद किया गया. इस दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इन तीनों अपराधियों का पिछला अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें बगोदर थाना में दो कांड और विष्णुगढ़ थाने में एक कांड दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित 7 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसमें अपहृत युवक का भी मोबाइल शामिल है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+