बाजार से घर लौटने के दौरान लापता हो गया युवक, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप


गिरिडीह (GIRIDIH) - गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ गांव में एक 18 वर्षीय युवक के रहस्मयी तरीके से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि सेरूआ निवासी चिंतामन रविदास का 18 वर्षिय पुत्र सोनु रविदास रविवार की शाम को गावां बाजार स्थित दुबे नर्सिंग होम से घर के लिए निकला, जिसके बाद रहस्मयी ढंग से गायब हो गया है. परिजन उसके अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार युवक गावां के डाबर मोड़ के पास रविवार की शाम लगभग छह बजे अपनी बाईक के साथ देखा गया था. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. इधर सोमवार की सुबह उक्त युवक की बाईक सेरूआ सिमर पुल के पास सेरूआ सीमर बाबा के पास सकरी नदी में फेंकी मिली है. इसके बाद युवक सोनु के परिजन उसके अपहरण कर लिए जाने की आशंका जता रहे हैं.
पुलिस पर लापरवाही का अरोप लगा सड़क जाम
इस मामले में परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सोमवार की सुबह से ही गावां-तिसरी मुख्य मार्ग पर सेरूआ मोड़ के पास सड़क को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. परिजनों का अरोप था कि सोनु रविदास के गायब होने की सूचना देने जब उसके परिजन रविवार की रात गावां थाना पहुंची, तो पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. न ही कोई कंपलेन दर्ज किया गया. उल्टा थाना प्रभारी सूरज कुमार यह बोल कर परिजनों को डांट कर भगा दिया कि आपका लड़का लड़की के चक्कर में कहीं गया होगा. कल तक वापस आ जाएगा. इधर जब सोमवार की सुबह गायब युवक की बाइक सेरूआ पुल के नीचे सकरी नदी से बरामद हुई और युवक का कोई अतापता नहीं चला तो मामले की सूचना फिर पुलिस को दी गई.
आक्रोशित ग्रामीण
सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार और गिरीडीह पुलिस अधीक्षक को फ़ोन के माध्यम से दिया. जिसके बाद गावां थाना प्रभारी लगभग दो घन्टे बाद पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि हम पूरी टीम के साथ रात भर खोजबीन किये हैं. आप सभी सड़क जाम को हटा कर हमें काम करने दें ताकि उसे खोज कर निकाल सकें, लेकिन ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि कोई भी थाना प्रभारी का बात नहीं सुना और एसडीपीओ के आने का इंतजार करते हुए सड़क जाम पर डटे रहे. साथ ही गावां पुलिस प्रशासन हाय - हाय, गावां थानेदार होश में आओ होश में आओ, गावां थाना में पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए सड़क पर डटे रहे.
एसडीपीओ द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन
सूचना मिलने पर खोरीमहुआ एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम उसे खोज कर निकालेंगे. सड़क जाम करने से हम सभी खोज नहीं सकेंगे. जिसके बाद 24 घंटे का समय देते हुए सड़क जाम को हटाया गया. खोरीमहुआ एसडीपीओ ने जांच पड़ताल करते हुए नदी में पड़े बाइक को देखते हुए बाइक जिस ओर से लाया गया, उस रास्ते में जाते हुए बाइक के निशान देखते हुए लगभग 2 किलोमीटर तक पहुंचे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस संबध में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि आज सुबह फ़ोन के माध्यम से सूचना मिलने के बाद पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उसका नम्बर ट्रेक किया जा रहा है. हमारी टीम सकुशल बरामद करने के लिए काम कर रही है. बहुत जल्द उसे सकुशल बरामद कर परिजन सौप देंगे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+