धरती आबा की जन्मस्थली पहुंची कांग्रेस, जन-जागरण अभियान के बहाने केंद्र पर साधा निशाना


रांची (RANCHI) - झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर शहीद की जन्मस्थली उलीहातु में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया. वे यहां बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी ‘जन-जागरण अभियान’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे.
महंगाई ने आम लोगों का जीना किया हराम
जन-जागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आसमान छूती महंगाई और रोज़मर्रा की जरूरत के सामानों की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. उनका रोजी-रोज़गार ख़त्म होता जा रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की बर्बादी और तेज़ी से गहराती मंदी ने हमारे करोड़ों देशवासियों को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया है.
मोदी राज ने लोगों को किया गरीब
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासनकल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया गया. लेकिन पिछले दो वर्षों में मोदी राज में उनमें से करोड़ों लोगों को फिर से गरीब बना दिया है. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि कोरोना काल के उपरान्त उत्पन्न हालात से पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार से राहत कार्य चलाने की अपेक्षा थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य रोजमर्रा की चीजों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि कर रही है, जिससे आम जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है.
4+