शादी में गया था परिवार, घर लौटे सभी के उड़ गए होश
.jpg)
.jpg)
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - शहर में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ताज़ा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह से सामने आया है, जहां धतकीडीह वर्कर्स फ्लैट नंबर एच 2 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय फ्लैट मालिक मो एहतेमाशुद्दीन अपने परिवार के संग शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए हुए थे. जब परिवार रात 10 बजे वापस शहर पहुंचा तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है. साथ ही घर में समान बिखरे होने के साथ समानों की चोरी हो गई है.
शादी में शिरकत करने रांची गया था पूरा परिवार
घर का हालत देख मो एहतेमाशुद्दीन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जानकारी देते हुए एहतेमाशुद्दीन ने बताया कि रांची में उनके साले की शादी थी जिसमें शिरकत करने के लिए वे पूरे परिवार के संग शुक्रवार को रांची गए थे. जब रात को 10 बजे रांची से लौटे तो पाया कि घर के दरवाजे में लगा ताला नहीं है. अंदर कमरे में गए तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े थे और टूटा हुआ ताला फ्रिज के ऊपर रखा है. चोरों ने अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे नकद और गहनों की चोरी की है. चोरों ने नकद और गहनों समेत कुल 2 से 3 लाख की चोरी की है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+