लोक आस्था का महापर्व छठ : 100 व्रतियों के बीच साड़ी समेत अन्य सामग्री वितरित


कोडरमा (KODERMA) - लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत करने वाले 100 महिला और पुरुष के बीच झुमरी तिलैया में मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने शिविर लगाकर साड़ी, ब्लाउज पीस, नारियल, कद्दू, चावल, बिंदी, सिंदूर, अलता आदि सामग्रियों का वितरण किया. कार्यक्रम में 100 छठ व्रत करने वाले महिला पुरुष उपस्थित हुए, जिनके बीच पूजन सामग्रियों को बांटा गया.
महंगाई के दौर में राहत देने का प्रयास
इस अवसर पर छठ व्रतियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा का यह प्रयास महंगाई के इस दौर में कुछ राहत प्रदान करने वाला होगा. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने के लिए आह्वान किया, ताकि छठ व्रतियों को भी इस तरह का सहयोग मिल सके. बहरहाल महंगाई के इस दौर में छठ पूजा जैसे कठिन पर्व में असहाय परिवार के महिला पुरुष द्वारा छठ पूजन में संस्था के द्वारा दी गई साड़ी समेत पूजन सामग्रियों की भेंट काफी सराहनीय कदम है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी शंकर लाल चौधरी, कैलाश चौधरी, शिव रतन संघई, एसबीआई की अधिकारी सीमा सरावगी उपस्थित हुए. मौके पर अतिथियों ने कहा कि छठ महापर्व की आस्था और महत्ता अनुकरणीय है. ऐसे में आधी आबादी के द्वारा इस तरह के अनेक कार्यक्रम प्रेरणा के स्रोत हैं और प्रेरणा शाखा ने यह दिखाया कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सफल उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं.
समाजिक सहयोग से कार्यक्रम रहा सफल
इस अवसर पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष प्रीति केडिया, उपाध्यक्ष निशा केडिया, वंदना अग्रवाल, परियोजना निदेशक शालू चौधरी काजल गुप्ता ने कहा कि 2020 में शाखा के द्वारा 15 महिलाओं के बीच पूजन सामग्री वितरण किया गया था और इस वर्ष समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया. साथ ही आने वाले समय में कार्यक्रम को और गति दी जाएगी. कार्यक्रम में प्रीति केडिया, निशा केडिया, वंदना अग्रवाल, काजल गुप्ता, ममता बंसल, शालू चौधरी, दीपा गुप्ता, रजनी अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता अंशुल गुप्ता, शालू चौधरी, अरविंद चौधरी, सुमन सराफ, रश्मि गुटगुटिया, संतोष चौधरी, सीमा सरावगी, कृतिका मोदी, नीतू चौधरी, शंकर लाल चौधरी, बबीता केडिया, प्रगति चौधरी, मीणा हिसारिया, केशव चौधरी, कैलाश चौधरी, रंजीत चौधरी, शुभम चौधरी, पवन चौधरी आदि उपस्थित हुए.
रिपोर्ट : संजय कुमार शर्मा, कोडरमा
4+