दुमका (DUMKA) पुलिस को 2 नवंबर को टोंगरा थाना क्षेत्र के जंगल से जली हुई मारुति वैन में जली हुई अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस की छानबीन के बाद मृतक की पहचान जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी काजल मंडल के रूप में हुई थी. बता दें कि पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक पुलिस गिरफ्त से फरार है.
एक अपराधी अब भी फरार
हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अपराधी का नाम षष्टमजीत बागती और नारायण मंडल है. जबकि फरार आरोपी का नाम जय प्रकाश मंडल है. तीनों आरोपी बाबूपुर गांव का ही रहने वाला है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि काजल मंडल अपने गांव में आइसक्रीम फैक्ट्री लगाना चाह रहा था, जबकि जयप्रकाश मंडल पूर्व से ही गांव में आइसक्रीम फैक्ट्री संचालित कर रहा है. जयप्रकाश मंडल द्वारा उसे आइसक्रीम फैक्ट्री नहीं लगाने को लेकर पूर्व में धमकी भी दी गई थी, लेकिन जब काजल मंडल आने वाले समय में आइसक्रीम फैक्ट्री लगाने पर अड़ा रहा तो मौका पाकर 2 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद शव को मारुति वैन में रखकर वैन में आग लगा दी गई.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+