- News Update
धनबाद(DHANBAD) लोक आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ के शुरू होने में अब 24 घंटे का समय रह गया है वहीं नगर की सरकार को अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए सिर्फ 48 घंटों का ही समय बचा है. यानी 48 घंटों में ही धनबाद नगर निगम को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 80 तालाबों की, कहीं ज्यादा तो कहीं कम सफाई कर लेनी होगी. निगम के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. चुनौती इसलिए भी बड़ी है कि दशहरा, दिवाली अभी बीते ही है और पूजन सामग्री सहित मूर्तियों को लोग तालाबों में विसर्जित किए हैं.
साफ-सुथरे कई तालाब हो गए है गंदे
इससे भी साफ-सुथरे कई तालाब गंदे हो गए है. हालांकि निगम क्षेत्र के तालाबों की हालत बहुत अच्छी नहीं है, कई तालाबों के पानी में तो काई जमे हुए है. व्रती अगर लगातार पांच- 7 घंटे पानी में खड़े रहे तो चर्म रोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पानी में चुना, ब्लीचिंग पाउडर आदि छिड़कने की परिपाटी है. निगम इसे करता भी है. वैसे नगर आयुक्त का दावा है कि तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी सफाई कर्मियों को तालाब की सफाई में युद्ध स्तर पर लगा दिया गया है. तलाब के घाटों के बाहर महिला सफाई कर्मी अपना काम कर रही हैं तो तालाब के भीतर की सफाई की जिम्मेवारी पुरुष सफाई कर्मियों के कंधों पर है. वैसे, निगम प्रबंधन (माडा भी शामिल है ),रेलवे,बीसीसीएल सभी संस्थान अपने अपने क्षेत्र के तालाबों की सफाई में जुटे है.
चल रही है दूसरे चरण की सफाई
नगर आयुक्त ने यह भी बताया है कि दुर्गा पूजा के पहले तालाबों की सफाई की गई थी ,दीपावली के बाद दूसरे चरण की सफाई का काम शुक्रवार से शुरू किया गया है. बता दें कि बुधवार को पहला अर्ध्य है और गुरुवार को उगते सूरज को अर्ध्य के साथ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी.
रेलवे और बीसीसीएल ने भी लगाया है जोर
धनबाद शहर में रेलवे के जिम्मे में भी दो-तीन तालाब हैं ,उनकी भी सफाई चल रही है. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार का दावा है कि रविवार तक निगम क्षेत्र के सभी तालाबों की सफाई पूरी कर ली जाएगी और सोमवार तथा मंगलवार को तालाबों में चूना और ब्लीचिंग पाउडर डाला जाएगा ताकि व्रतियों को कोई तकलीफ नहीं हो. कोयलांचल में छठ महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां बीसीसीएल के जिम्मे में भी कुछ तालाब है, जिनकी सफाई का काम चल रहा है. वहीं तालाबों के घाट पर कुछ लोगों ने अपना नाम लिखकर अपने जगह को आरक्षित कर लिया है. हालांकि ये नियम विरूद्ध है. बावजूद कुछ लोग ऐसा कर रहें है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Thenewspost - Jharkhand
4+

