बोकारो(BOKARO): जिले के बीटीपीएस के सेंट्रल मार्केट में नेशनल चश्मा दुकान के द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अगल-बगल के दर्जनों गांव के ग्रामीण सहित कॉलोनी के कई जरुरत मंदो ने अपनी आंखों की जांच कराई, इस शिविर में काफ़ी संख्या में महिला और पुरुष सभी शामिल थे. इस अवसर पर डॉक्टर द्विवेदी ने कहा कि यह क्षेत्र कल-कारखानो से भरा पड़ा है. इससे निकलने वाले प्रदुषण से आंखों पर इसका गहरा असर पड़ता है, इसलिए लोग अपने आंखों का उचित देखभाल करें और समय-समय पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से उचित सलाह लेकर आंखों की रक्षा करें.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+