गुमला (GUMLA) : घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में डायन बिसाही के आरोप में गांव के ही 45 वर्षीय तेम्बो उरांव और उसकी चचेरी सास बिपैत उरांव को उसी के रिश्तेदारों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट करने वाले में ठडुपा उरांव, बांधो देवी, चामू उरांव और रीना उरांव आदि शामिल हैं. मारपीट जब बहुत ज्यादा बढ़ गई तब गांव के ही लोगों ने मध्यस्था करके दोनों को छुड़ाया. तब तक दोनों ही पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. बिपैत ने बताया कि इन लोगों ने उसके मुंह में दांत से काट लिया और कहा कि दोनों में से किसी को भी किसी भी स्थिति में रहने नहीं देंगी. धमकी दी कि दोनों की हत्या कर देंगी. पूरे मामले को लेकर के घाघरा थाना में लिखित शिकायत पीड़िता के द्वारा कर दिया गया है. इधर पुलिस मामले में जांच कर रही है. थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. दोषी बिल्कुल भी छोड़े जाएंगे. डायन बिसाही एक अंधविश्वास है. इस तरह का आरोप लगाकर किसी भी तरह से प्रताड़ित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि डायन बिसाही मामले को लेकर के हत्या कर देना बहुत ही संगीन अपराध है. लोगों में जागरुकता की कमी है. पुलिस द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटना में कमी आए और अंधविश्वास का शिकार लोग ना हो सके.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+