गिरिडीह (GIRIDIH) : बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह परसाटांड़ के पास एनएच 2 में शनिवार दोपहर एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. इससे एनएच 2 जाम हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मी पंडित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मीना जेनरल अस्पताल डुमरी इलाज करवाने आए हुए थे. इलाज कराने के बाद वे बच्चों और अपनी पत्नी को ऑटो में बैठा दिया और खुद स्कूटी चलाते हुए घर की ओर रवाना हो गए परंतु गोपालडीह के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही है तो वहीं उनके परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी और बच्चों को समझाया बुझाया जा रहा है. वहीं पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने सरकार से मांग किया है कि मृतक के परिजनों को आवश्यक सरकारी सहायता के साथ-साथ सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि मृतक के बच्चों का भविष्य ना बिगड़े.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+