11 साल, 11 मिसाल: स्मृति ईरानी पहुंची रांची, मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

रांची(RANCHI):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार में 11 वर्षों का सफर तय कर लिया है और इस दौरान सरकार ने कई सारी उपलब्धियां हासिल की है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बहुआयामी विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने कहा की महिला सशक्तिकरण, रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर, गरीब कल्याण, किसानों का उत्थान और आधारभूत संरचना के विकास समेत हर क्षेत्र में देश ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने आगे कहा कि संसद के नए भवन में महिला आरक्षण बिल पास करके केंद्र सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साथ ही सेना में महिलाओं को स्थाई कमिशन, बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ना और कृषि के क्षेत्र में महिला कृषकों को ड्रोन दीदी की उपाधि देना साबित करता है कि देश में नारी सशक्तिकरण को बल मिला है. स्मृति ईरानी ने कहा की कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन का इजाद किया गया और देश के हर नागरिक को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध भी कराया गया है. वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ करते हुए भारत से 160 देश को वैक्सीन पहुंचा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व मिला है और देश में पहली बार किसानों को डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मन निधि योजना से जोड़ा गया है. महिलाओं को धुएं से मुक्ति देने के लिए उज्ज्वला योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. वहीं देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी आबादी को पक्का घर दिया जा रहा है.
4+