धनबाद के बाघमारा की राजनीति : क्या गिरिडीह-धनबाद सांसद के बीच चल रही है प्रतिद्वंदिता, पढ़िए क्यों है यह सवाल !

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में क्या भाजपा और आजसू के बीच शीतयुद्ध चल रहा है? क्या गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो सीधे तो नहीं, लेकिन समर्थकों को आगे कर विरोध करा रहे है. सोमवार को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने धरना दिया. इस धरने का भाजपा समर्थित मजदूरों ने कथित रूप से विरोध किया. यह अलग बात है कि प्रबंधन से बातचीत के बाद धरने को खत्म कर दिया गया और 24 जून का डेड लाइन तय किया गया. इस धरने का भाजपा से जुड़े मजदूरों ने विरोध किया. कहीं-कहीं हल्की झड़प भी हुई.
आउटसोर्सिंग कंपनियों पर है गंभीर आरोप
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कहना है कि बीसीसीएल के अधीन संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियां स्थानीय ग्रामीण और रैयतों का शोषण कर रही है. यह शोषण अंग्रेजों की तरह हो रहा है. आग के ऊपर बने घरों में रहने वाले रैयतों को आज तक मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है. नियोजन भी नहीं दिया गया है. लेकिन यहां के सांसद होने के नाते उनके हक के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई वह लड़ेंगे. यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए शुरू किया गया था, लेकिन बातचीत होने के बाद धरना को आगे बढ़ा दिया गया. सांसद ने कहा कि दूसरे जन प्रतिनिधि उनकी समस्याओं को अब तक कितनी गंभीरता से लिए हैं, यह मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प ले लिया हूं,सांसद ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि यहां पैसे के पीछे भाग रहे है. मजदूरों के प्रति किसी का ध्यान नहीं है.
भाजपा समर्थित मजदूर धरना का कर रहे थे विरोध
बता दें कि धरना को लेकर भाजपा से जुड़े कोल डंप के मजदूर और समर्थक अलग-अलग गुटों में बटकर इस धरना का समर्थन नहीं किया, बल्कि विरोध कर रहे थे. कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति भी बन गई थी. बाघमारा पुलिस मौके पर अंत तक डटी रही. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आजसू पार्टी के धरना को लेकर सोमवार से ही भाजपा समर्थित कोल् डंप के मजदूर विरोध में थे. बेनी डीह कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने दो ट्रको में पेलोडर से ट्रक लोडिंग भी कराई. इस दौरान आजसू समर्थको से उनकी तू -तू मैं -मैं भी हुई. परंतु मौके पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. मतलब बाघमारा का यह विवाद आजसू और भाजपा में बंट गया है.
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी लगातार बाघमारा का दौरा कर रहे है
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी लगातार बाघमारा का दौरा कर रहे है. सांसद ढुल्लू महतो और उनके विधायक भाई सामने आकर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते है कि विरोध करने वालों की पीठ पर उनका हाथ है. बता दें कि इस साल के 9 जनवरी को बाघमारा के खरखरी में बड़ा विवाद हुआ था. उसे विवाद के केस में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को भी नामित किया गया था. चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय को भी फूंक दिया गया था. इस घटना को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गंभीरता से लिया और लगातार बाघमारा क्षेत्र में वह सक्रियता बनाये हुए है. अब देखना है कि आजसू और भाजपा में कहीं आगे चलकर टकराहट नहीं हो जाए. ढुल्लू महतो सांसद बनने के पहले बाघमारा से तीन बार के विधायक रह चुके है. बाघमारा से विधायक रहते हुए ही वह धनबाद से सांसद चुने गए. फिलहाल बाघमारा से उनके भाई शत्रुघ्न महतो विधायक है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+