देवघर(DEOGHAR): देवघर साइबर थाना पुलिस ने 10 नटवरलालों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी पत्थरड्डा ओपी के नवादा गांव से हुई है. देशभर में 72 क्राइम लिंको के जरिये क्रेडिट कार्ड का प्रलोभन देकर ठगी करते थे. सर्वाधिक शिकार तेलंगाना, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के लोगों को बनाया है. पूरी जानकारी साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने दी है.
खुद का वेबसाइट बना कर भेजते थे लिंक
पुलिस की गिरफ्त में 10 नटवरलालों ने गांव में रहकर ही wixsite से लिंक डेवलप कर देशभर के लोगों को भेजते थे. खासकर sbi क्रेडिट कार्ड और टाटा कार्ड लेने के नाम पर लोगों को फ़ोन करते थे. फिर अपनी मीठी मीठी बातों में उन्हें अपनी चंगुल में ले लिया जाता था।wixsite से 72 क्राइम लिंक डेवलप कर उन्हें जरूरत के हिसाब से लिंक भेजते थे. इस लिंक को डाऊनलोड करवा कर उनसे सारी जानकारी भरवा लिया जाता था. फिर ओटीपी मांग कर उनके बैंक खाता से सारी राशि हड़प ली जाती थी. इसके अलावा फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बन या अन्य प्रलोभन देते हुए भी लोगो से ठगी किया करते थे. पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार इन लोगों के पास से 13 मोबाइल,21 सिम और 1 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि 72 क्राइम लिंक से सबसे ज्यादा तेलंगाना, हैदराबाद और उत्तरप्रदेश के लोगो को शिकार बनाया गया है. फिलहाल पुलिस इनसे और इनपुट ले रही हैं.
साइबर ठगी होने पर ऐसे करें रिपोर्ट
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि कोई भी अंजान लिंक को खोले नही।नही तो स्क्रीन शेयर app के जरिए आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं. अगर किसी भी व्यक्ति से साइबर ठगी हुई है तो वे हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर www.cybercrime.gov.in पर अपना रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. डीएसपी ने अपील की है कि अगर आपके भी क्षेत्र में साइबर अपराध हो रहा है या फिर किसी की गतिविधियों से साइबर ठग लगता है तो 9798302117 पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वालो का नाम और पता को गुप्त रखा जाएगा. इन दिनों डिजिटल नटवरलालों से पूरा देश परेशान हैं. जरूरत है लोगों को इस ओर सजग रहने की ताकि इनके मंसूबों पर पानी फेरा जा सके. किसी भी अंजान लिंक या फ़ोन की तहकीकात कर की कोई कदम उठाए,नहीं तो सावधानी हटेगी और आपके बैंक खाता से राशि हड़प जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+