टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे, उज्जेन दक्षिण से मोहन विधायक है. अचानक उनके नाम के आने से लोगों भी चकरा गया. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपी. वही, जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया. नरेन्द्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया. बीजेपी के इस फैसले से सभी लोग चकित है. खासकर, शिवराज सिंह चौहान को लेकर चल रही तमाम अटकले अभ खत्म हो गयी. लोग तो अब ये भी मानने लगे है कि अब शिवराज सिंह का जमाना खत्म हो गया.
मोहन यादव पर लगी मुहर
विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बनी. मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया गया था. इस एलान के बाद ही सभी कयासों पर विराम लग गया. मोहन यादव ने सीएम चुने जाने पर बीजेपी आलाकमान समेत सभी को दिया. उनका कहना था कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया. ये उनके लिए बड़ी बात है.
पर्यवेक्षकों ने बनायी सहमति
काफी दिनों से ये रहस्य की चादर में ही लिपटा हुआ था कि आखिर कौन एमपी का सीएम बनेगा. शिवराज सिंह के नाम की चर्चा जोरों से चल रही थी, लेकिन पर्यवेक्षक बनकर आए मनोहर लाल खट्टर, डा.के लक्ष्मण औऱ आशा लकड़ा को भेजा था. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को फाइनल किया.
4+