टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- हेमंत सोरेन की सरकार लगातार ऐसी-ऐसी योजना ला रही है, जिससे आम इंसान को उसका फायदा मिले, चाहे गरीब, किसान, महिला औऱ छात्रों पर तो मेहरबान है. राज्य सरकार ने इस बार किसानों एक बड़ी सौगात दी है. साहिबगंज के 22 किसानों को खेतीबाड़ी के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर एक-एक जोड़ा बैल मिलेगा. जोड़ा बैल वितरण योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों से 22 लाभुकों का चयन प्रखंड स्तरीय कमेटी के जरिए किया गया .
जोड़ा बैल योजना की शुरुआत
सरकार ने किसानों की जिंदगी बदलने और जीविकोपार्जन के लिए 'जोड़ा बैल योजना' शुरू की है. इसकी खासियत ये है कि इसमे सिर्फ किसानों को 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा. बाकी की 90 प्रतिशत राशि सरकार देगी. किसानों को चार हजार रुपये देना होगा, बाकी विभाग 36 हजार रुपये लाभुक के खाते में जमा करेगी. प्रथम चरण में 22 लाभुकों को बैल देने के लिए सरकार 8 लाख 80 हजार खर्च करेगी. इसे लेकर विभाग ने किसानों का खाता खोलना शुरु कर दिया है. इस योजना का मकसद हेमंत सोरेन सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाना चाहती है. इसके जरिए किसान अपनी खेती के साथ-साथ दूसरे के खेत जोतकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.
22 किसानों का चयन
जोड़ा बेल योजना के लिए साहिबगंज में 22 किसानों का चयन पशुमपालन विभाग की तरह से किया गया . जिसमे मंडरो व बरहेट के पांच-पांच, पतना के चार, राजमहल व बोरियो के तीन-तीन तथा तालझारी के दो किसान का चयन इस योजना के तहत हुआ. विभाग खाता खोलने की प्रक्रिया में है . अगर कोई किसान जोड़ा बेल योजना को लेकर रुची दिखाता है, तो उन्हें इसके तहत बैल उपलब्ध करने का अनुरोध विभाग से करेगा.
4+