टीएनपीडेस्क(TNPDESK): क्या देश में फिर से 2001 जैसी वारदात दोहराने की कोई साजिश की गई. जिस तरह से 2001 में आतंकी हमला हुआ और उसी की बरसी पर फिर सदन में एक साजिश की गई. एक साथ सदन के अंदर और बाहर एक साथ नारेबाजी की गई. वेल में कूद कर धुआ छोड़ा गया. इस वारदात को देख सभी सांसद के दिलों की धड़कन बढ़ गई,सभी के मन में कई सवाल उठने लगे. आखिर किसकी साजिश पर इस तरह कि वारदात को छह युवकों अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. देश में आज ही के दिन 2001 में संसद भवन में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में नौ लोगों की जान गई थी और करीब 18 घायल हो गए थे.
शीतकालीन सत्र के दौरन सदन की कार्यवाही चल रही थी. एक एक कर सभी सांसद सवाल जवाब कर रहे थे. इसी बीच सदन के सामान्य दीर्घा से दो युवक ने छलांग लगा दिया. इसके बाद वह आगे बढ़ने लगे.जैसे ही कुछ सांसदों ने युवकों को रोकने की कोशिश की उन्होंने अपने पास से धूए वाले पदार्थ को सांसदों की तरफ फेक दिया. इसके बाद पूरा सदन धुआ से भर गया. इतना होने के बावजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाई और युवकों को पकड़ लिया.उसके बाद दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी है.
इतना होने के बाद सदन में मौजूद सुरक्षा कर्मी सदन में पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे. सिर्फ सदन के अंदर ऐसा नहीं हुआ है सदन के बाहर भी कुछ लोग इसी तरह धुआ जैसा पदार्थ को फेक कर सदन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. साथ ही सभी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. सभी को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.अब पुलिस जांच में जुटी है. आखिर इनका मकसद क्या था यह जानना बेहद जरूरी है. वारदात के बाद सामान्य दीर्घा को बंद कर दिया गया है.
शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सभी एक साथ गुरुग्राम में ठहरे थे. इसके बाद एक योजना बना कर वारदात को अंजाम दिया गया है. इस ग्रुप में पाँच लोगों के शामिल होने की खबर है. सभी विभिन्न राज्य से दिल्ली पहुंचे थे.इस घटना के बाद स्पीकर ने आपात बैठक बुलाई जिसमे सुरक्षा पर चिंता जाहिर की गई है. जिस तरह से घटना घाटी है इससे सभी लोग कुछ मिनट के लिए सहम गए.आखिर क्या होने वाला है.
4+