टीएनपी डेस्क : यह खबर दुखी करने वाली है. उत्तर प्रदेश के बरेली की यह घटना है जहां एक खुशनुमा माहौल गमगीन हो गया. शादी की सालगिरह मना रहे जोड़े पर गम का पहाड़ टूट पड़ा.
सालगिरह का जश्न मातम में कैसे बदला पूरा मामला जानिए
शादी की सालगिरह पर एक व्यक्ति ने पार्टी का आयोजन किया था. सभी लोग इसमें शामिल हो रहे थे. परिवार और दोस्त, पड़ोसी सभी लोग आनंद उठा रहे थे. तभी ऐसा कुछ हुआ जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया. बरेली के 50 साल के एक व्यापारी वसीम ने शादी के 25 साल पूरे किए. बरेली के रहने वाले वसीम बहुत शौक से अपनी शादी की सालगिरह का आयोजन भव्य तरीके से किया था. वसीम अपनी बेगम फराह के साथ अपनी सालगिरह मना रहे थे. डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तभी वे बेहोश होकर गिर पड़े. लोगों ने दौड़ कर उन्हें उठाने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई थी. डांस करते-करते वसीम साहब दुनिया से अलविदा हो गए.उन्हें हास्पिटल ले जाया गया.डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार बहुत ही शौक से जूता व्यवसाय वसीम ने सालगिरह आयोजित की थी. बाकायदा कार्ड छपवाकर सभी को बुलाया गया था. डीजे बज रहा था. जबरदस्त पार्टी का आयोजन था.यह दुखद मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. चारों तरफ खुशी का माहौल गम में बदल गया.
4+