ChatGPT ने बढ़ाई टेंशन, Ghibli फोटो के बाद अब बना रहा फर्जी आधार कार्ड, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों ChatGPT काफी चर्चे में हैं. ChatGPT एक नया ट्रेंड Ghibli स्टाइल इमेज ले कर आया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. Ghibli स्टाइल इमेज बनाने को लेकर हर कोई ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया खोलते ही Ghibli स्टाइल इमेज की भरमार देखने को मिल रही है. हर कोई सोशल मीडिया पर ये Ghibli स्टाइल इमेज का ट्रेंड फॉलो करने में लगा हुआ है. वहीं, Ghibli स्टाइल इमेज ट्रेंड को लेकर ChatGPT सुर्खियां बटोर ही रहा था की अब उससे जुड़ा एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.
ChatGPT अब Ghibli स्टाइल इमेज के अलावा लोगों को फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बना कर दे रहा है. जी हां, सही सुना अब ChatGPT सिर्फ Ghibli इमेज ही नहीं बल्कि अब यह नकली आधार और पैन कार्ड भी बनाने लगा है. Ghibli इमेज बनाते-बनाते अब लोग ChatGPT से फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बनाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स असली और नकली आधार के साथ फोटो भी शेयर कर रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. कई यूजर्स ने दावा किया है कि ChatGPT से आधार और पैन कार्ड की फर्जी कॉपी आसानी से बनाई जा सकती है. सोशल मीडिया पर कई इस तरह के फोटो वायरल भी हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
सोशल मीडिया एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमें आधार और पैन कार्ड के फोटो पोस्ट किए गए हैं. देखने में ये फोटो बिल्कुल असली की तरह है. लेकिन इसे ChatGPT की मदद से बनाया गया है. यूजर के पोस्ट में देखा जा सकता है की कैसे उसने बस एक प्रॉम्प्ट लिखा और ChatGPT ने तुरंत उसे नकली आधार और पैन बना कर दे दिया.
वहीं, @RisingPiku नाम के अकाउंट से भी इस तरह का एक पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा हुआ है कि, सिर्फ नाम, बर्थ डेट और पता देकर ChatGPT से आधार कार्ड बनाया जा सकता है. पिकू ने ChatGPT से बनाए हुए फर्जी आधार कार्ड का फोटो भी शेयर किया है. वहीं, सवाल उठ रहे हैं की आखिर AI को आधार-पैन कार्ड के डेटा कहां से मिल रहा है.
आपराधिक घटनाओं को मिलेगा बढ़ावा
आपको बता दें कि, असली आधार और पैन ChatGPT नहीं बना सकता. आधार सिर्फ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और पैन कार्ड सिर्फ डिपार्टमेंट द्वारा ही जारी किया जा सकता है. ऐसे में भले ही ChatGPT नकली दस्तावेज बना रहा हो लेकिन यह एक चिंता की विषय भी है. यह कई आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा भी दे सकती है. एक तरह से साइबर अपराधियों के लिए ChatGPT नए रास्ते खोल रही है कि वे अब आसानी से किसी की भी पहचान चोरी कर उनके नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड के फर्जी डॉक्यूमेंट्स बना सकते हैं. जिससे साइबर ठगी के मामले में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ऐसे करें असली नकली की पहचान
ऐसे में आपराधिक घटनाओं से खुद को बचाने के लिए जरूरी है की आप असली और नकली आधार में फर्क कर सके. इसके लिए आप को कुछ बातों को ध्यान में रहना होगा. जैसे की:
4+