धनबाद(DHANBAD): लगभग 2 महीने से जारी चुनाव का शोर अब झारखंड सहित पूरे देश में थम गया है. पहली जून को अंतिम चरण में मतदान होना है. जहां मतदान हो गए हैं ,वहां जीत हार के गुणा भाग किए जा रहे हैं .जहां-जहां नजदीकी लड़ाई है, वहां गुणा भाग गंभीरता से किया जा रहा है. 4 जून को वोटो की गिनती होगी. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था लगभग कर ली गई है. धनबाद में भी 4 जून को काउंटिंग होगी. काउंटिंग के भी इंतजाम कर लिए गए हैं. इसके अलावा चुनाव परिणाम आने के बाद धनबाद कोयलांचल में प्रत्याशी के समर्थकों में तनातनी, झड़प की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.
मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार
धनबाद में 50 क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. जहां-जहां राजनीतिक टकराव की आशंका है, वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है. विशेष कर चुनाव के दिन जहां राजनीतिक कार्यकर्ता आमने-सामने हुए थे, वैसे स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. प्रत्याशियों के समर्थकों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा की भी सहायता ली जाएगी .विजय जुलूस की भी पुलिस की ओर से वीडियोग्राफी कराई जाएगी. ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखी जाएगी. मतगणना के दौरान मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.
4 जून को सुबह 8 बजे से वोटो की होगी गिनती
इधर, काउंटिंग की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. 4 जून को सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. पोस्टल बैलट के लिए पुराने डीसी ऑफिस के कोषागार में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम से 4 जून की सुबह 6 बजे प्रत्याशियों के एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा. यहां से बैलट बॉक्स को जीपीएस लगे वाहनों में रखकर पूरी सुरक्षा के बीच बाजार समिति परिसर में बने काउंटिंग हाल में ले जाया जाएगा.
इधर ,धनबाद लोकसभा सीट में भी मुकाबला नजदीकी है. गुणा भाग किया जा रहा है. धनबाद लोकसभा से भाजपा की ओर से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस की ओर से बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह किस्मत आजमा रही है. टाइगर जयराम महतो का उम्मीदवार भी धनबाद से किस्मत आजमा रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+