गुमला(GUMLA): गुमला में उस समय हंगामा मच गया, जब ईलाज के दौरान एक निजी क्लीनिक में एक मासूम की मौत हो गई.जहां शहर के जशपुर रोड स्थित कृष्णा प्रसाद के निजी क्लीनिक में गुरुवार की रात इलाज के क्रम में लक्ष्मण नगर निवासी 4 माह के मासूम विराज पासवान की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा करने लगे. वहीं परिजनों डॉक्टर और कम्पावडर पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे है.
10 दिन पहले बच्चे को कराया गया था भर्ती
जानकारी देते हुए पिता विशाल पासवान ने बताया बच्चे को 10 दिन पहले इलाज के लिए क्लिनिक लाया गया था, बच्चे को हल्का बुखार और दस्त की परेशानी थी. इलाज हुआ और बच्चा ठीक हो गया. बच्चे को घर भी ले गए, इसके बाद बुधवार को बच्चा को फिर से हल्का बुखार आया. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे बच्चे को क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बच्चा सुस्त था लेकिन ठीक-ठाक था. क्लीनिक के कंपाउंड सूरज राम ने बच्चे को जेलको को लगाया. इसके बाद इंजेक्शन लगा रहा था तभी बच्चा जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगा, और उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत
वहीं परिजन तत्काल उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन वापस क्लिनिक आए. परिजनों ने चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण प्रसाद और उसके कंपाउंडर सूरज राम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा बच्चे को जब क्लीनिक ले गए उस समय वह ठीक-ठाक था, लेकिन जैसे ही कंपाउंड ने इलाज शुरू किया बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया.
मासूम की मौत के बाद कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार
घटना के बाद कंपाउंडर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया.परिजन कंपाउंडर को बुलाने की मांग कर रहे थे.परिजनों ने कहा कंपाउंडर का लोगों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है. इसके अलावा उसके पास कंपाउंडर की डिग्री भी नहीं है.हंगामा की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस क्लिनिक पहुंची और मामले को शांत कर कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अत्यधिक उग्र थे. वही इस संबंध में डॉक्टर कृष्ण प्रसाद ने कहा कि बच्चे को शाम को लाया गया था. उसे दो बार दस्त हुआ था और हल्का बुखार था.उसे लू लगी थी जिससे उसके मौत हो गई.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+